Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CTET Result 2024: सीटीईटी दिसंबर का रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक करें अपना स्कोर, यहां जानें

CTET Result 2024: सीटीईटी दिसंबर का रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक करें अपना स्कोर, यहां जानें

CTET Result: सीटीईटी दिसंबर 2024 का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 08, 2025 13:28 IST, Updated : Jan 08, 2025 13:28 IST
CTET Result 2024
Image Source : INDIA TV CTET Result 2024

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 14 और 15 दिसंबर को CTET की परीक्षा आयोजित की थी, साथ ही 1 जनवरी को प्रोविजनल आंसर-की जारी किया है, जिसके लिए ऑब्जेक्शन उठाने की समय सीमा 5 जनवरी को खत्म हो गई है। ऐसे में अब सीटीईटी दिसंबर का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है, जो जल्द ही जारी किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कैसे चेक कर पाएंगे, जो ctet.nic.in पर जारी होगी।

Related Stories

आंसर-की के लिए देनी थी फीस

आंसर-की पर आब्जेक्शन उठाने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये प्रति प्रश्न के रूप में देना था। सीबीएसई की आधिकारिक नोटिस में कहा गया था कि उम्मीदवारों के लिए 01/01/2025 से 05/01/2025 (रात 11:59 बजे तक) वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आंसर-की को चुनौती देने का प्रावधान है। इसके लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना होगा। साथ ही एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।"

आंसर-की पर आए आपत्ति पर सीबीएसई के सब्जेक्ट एक्सपर्ट चुनौतियों की समीक्षा करेंगे। यदि किसी चुनौती पर आपत्ति की जाती है, तो निर्णय लिया जाएगा और शुल्क वापस कर दिया जाएगा। सीबीएसई ने आगे कहा था कि चुनौतियों पर बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा और इस बारे में आगे कोई चर्चा नहीं की जाएगी।

सीबीएसई ने आगे बताया था, "रिफंड (यदि कोई हो) संबंधित क्रेडिट/डेबिट कार्ड अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों से कहा जा रहा है कि वे अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से ही भुगतान करें।"

कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

सीटीईटी का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है, रिजल्ट फाइनल आंसर-की का उपयोग करके ही तैयार किया जाएगा।

CTET result 2024: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक CTET वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। 

फिर होम पेज पर दिए गए CTET-दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम लिंक को खोलें। 
इसके बाद मांगी गई लॉगिन जानकारी डालें।
अंत में सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement