Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CSIR UGC NET Result 2023: जल्द जारी होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

CSIR UGC NET Result 2023: जल्द जारी होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

CSIR UGC NET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से जल्द ही संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 12, 2023 6:00 IST, Updated : Jul 12, 2023 6:00 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से जल्द ही संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम को चेक कर सकेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे कभी भी जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि रिजल्ट को कब और किस समय जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बताया जाता है कि परीक्षण एजेंसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2023 के साथ स्कोरकार्ड भी जारी करेगी। 

जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करके सीएसआईआर यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि इस परीक्षा को 6, 7 और 08 जून 2023 को 178 शहरों के 426 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था। इसके लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 14 जून, 2023 को जारी की गई थी। 

कैसे चेक कर सकेंगे स्कोर कार्ड 

  • सीएसआईआर-यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर "संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 - जून 2023 परिणाम डाउनलोड करें" वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका एनटीए सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें: दुनिया में इन देशों के पास नहीं है एक भी ट्रेन

HPPSC Prelim Exam 2023: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा स्थगित, अब इस डेट को होगा एग्जाम

Sarkari Naukri: इतने पदों पर निकली यहां भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन; पढ़ लें वैकेंसी डिटेल

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement