CSIR NET Result 2023: सीएसआईआर नेट की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR NET) दिसंबर 2022 और जून 2023 सत्र का परिणाम आज, 25 जुलाई को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना सीएसआईआर नेट स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
अपना परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड का उपयोग करना होगा। एनटीए ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप के लिए सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2022 - जून 2023 की परीक्षा 6 से 8 जून के बीच आयोजित की थी। सीएसआईआर-यूजीसी नेट स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, योग्यता स्थिति, विषय, प्रतिशत, रैंक और कुल अंक शामिल हैं।
इससे पहले 14 जून को, परीक्षण एजेंसी ने सीएसआईआर नेट उत्तर कुंजी 2023 जारी की थी और प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ उम्मीदवारों से 16 जून तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कुल 2,74,027 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,99,890 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
कैसे करें CSIR NET Result 2023 को चेक
- सबसे पहले कैंडिडेट्स सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर 'सीएसआईआर नेट रिजल्ट 2023' टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद, अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सीएसआईआर नेट परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़ें: Train के पीछे क्यों बना होता है 'X' का निशान