Highlights
- CISCE ने ICSE क्लास 10 और ISC क्लास 12 के नतीजे घोषित कर दिए हैं
- 7 से 10 फरवरी के बीच रीचेकिंग की रिक्वेस्ट भी दी जा सकती है
- छात्र सीधा काउंसिल की वेबसाइट पर ही दोबारा चेकिंग की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं
ICSE, ISC Semester 1 Results 2021: द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE क्लास 10 और ISC क्लास 12 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने ICSE, ISC का एग्जाम दिया था वो cisce.org, results.cisce.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।
यदि नतीजों में कोई कमी लगती है तो 7 फरवरी से 10 फरवरी 2022 के बीच ऑनलाइन रीचेकिंग की रिक्वेस्ट दे सकता है। छात्र सीधा काउंसिल की वेबसाइट पर ही दोबारा चेकिंग की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर एक रिक्वेस्ट देनी होगी।
ICSE, ISC semester 1 2022 result: कैसे कर सकते हैं चेक-
सबसे पहले CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
इसके बाद अपना कोर्स कोड, कैंडिडेट UID डालें, इंडेक्स नंबर और Captcha डालें।
नतीजे पाने के लिए 'Show Result' बटन पर क्लिक करें।
प्रिंट लेने के लिए आपको ऊपर की तरफ एक प्रिंट रिजल्ट का बटन नज़र आएगा।
SMS के जरिये कैसे कर सकते हैं ICSE Semester 1 result और ISC semester 1 result-
रिजल्ट SMS पर पाने के लिए कैंडिडेट सात अंकों की यूनिक आईडी नंबर को 09248082883 पर भेजकर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। प्राप्त हुए मैसेज में सभी सब्जेक्ट में छात्र को प्राप्त हुए अंक लिखे होंगे और इन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा।