Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CISCE Class 12th Result: ISC क्लास 12th के रिजल्ट घोषित, यहां जानें कैसे करें चेक

CISCE Class 12th Result: ISC क्लास 12th के रिजल्ट घोषित, यहां जानें कैसे करें चेक

CISCE Class 12th Result: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने ISC कक्षा 12वीं 2022 के परिणाम आज शाम 5 बजे घोषित कर दिए हैं।

Written By: Swayam Prakash @@SwayamNiranjan
Updated on: July 24, 2022 18:35 IST
CISCE Class 12th Result announced - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CISCE Class 12th Result announced

Highlights

  • CISCE कक्षा 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित
  • CISCE कक्षा 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित
  • परीक्षा में कुल 96,940 छात्रों ने दिए थे पेपर

CISCE Class 12th Result: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने ISC कक्षा 12वीं 2022 के परिणाम आज शाम 5 बजे घोषित कर दिए हैं। ISC कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 1 लाख से अधिक छात्रों ने पेपर दिए थे। इससे पहले 17 जुलाई को ISC कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए गए थे। ISC कक्षा 12वीं 2022 के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेवसाइट पर चेक किए जा सकते हैं।

CISCE कक्षा 12वीं के परिणामों में 99.52 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए, जिसमें से लड़कियों ने छोटे अंतर से लड़कों को पछाड़ा है। CISCE कक्षा 12वीं के परिणामों में 18 छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप रैंक हासिल की है। CISCE कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 96,940 छात्रों ने पेपर दिए थे, जिनमें से 50,761 (99.26%) लड़के पास हुए और 45,579 (99.52%) लड़कियां पास हुईं। ISC कक्षा 12वीं के परिणाम में कुल पासिंग पर्सेंटेज 99.38 प्रतिशत रहा।

CISCE कक्षा 12वीं में छात्रों की रैंकिंग

CISCE कक्षा 12वीं के 2022 के नतीजों के अनुसार, अठारह छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 78 उम्मीदवारों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में पासिंग पर्सेंटेज 99.52 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी। उन्होंने बताया कि पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी। 
बोर्ड के सचिव गैरी अराथून ने परिणाम गणना के फार्मूले के बारे में कहा कि ज्यामितीय, मैकेनिकल ड्राइंग और कला जैसे विषयों को छोड़कर हर एक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन नंबरों को दूसरे सेमेस्टर और प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट के नंबरों में जोड़ा गया है, ताकि हर सब्जेक्ट में फाइनल अंक प्राप्त किए जा सकें।’’ 

CISCE कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक करने का ये है तरीका-
ISC क्लास 12th की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (UID) और इंडेक्स नंबर तैयार रखना होगा।

  1. सबसे पहले आप CISC की आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org . पर जाएं
  2. होमपेज खुलते ही लिंक पर क्लिक करें - ISC Class 10 Result 2022
  3. इसके बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें 
  4. सबकुछ भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपकी आईएससी कक्षा 12 की मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी
  5. सबसे आखिर में रिजल्ड को डाउनलोड करलें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें

SMS पर भी देखें ISC Class 12th का रिजल्ट

छात्र अपने मोबाइल पर CISCE कक्षा 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। अपने मोबाइल से "ISC<Space><Unique Id>" लिखकर 09248082883 पर SMS भेज दें। इसके बाद ISC क्लास 12वीं का रिजल्ट आपको मिल जाएगा।

ISC 12th रिजल्ट का डायरेक्ट लिंग
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement