CISCE ICSE, ISC CLASS RESULT DATE: इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट काउंसिल एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार परिणाम शनिवार 24 जुलाई दोपहर बाद 3 बजे घोषित होगा। CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र रिजल्ट देख सकेंगे।
कोरोना की वजह से इस साल CBSE की तरह CISCE ने भी 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी, बोर्ड ने इस बार बच्चों की पिछली कक्षाओं की परीक्षा के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है और शनिवार को उसकी घोषणा होगी। बोर्ड ने बताया है कि रिजल्ट तैयार करने के लिए बच्चों की 9वीं, 10वीं और 11वीं कक्षा के अंकों को आधार बनाया जाएगा।