छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे वे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपने नतीजे Results.cg.nic.in और cg.results.nic.in पर भी देख सकते हैं। बोर्ड ने बताया कि इस साल कक्षा 10 का कुल पास पर्सेंटाइल 75.61% और कक्षा 12 का 50.74% है।
कब हुई थी परीक्षा?
सीजीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 10, 12 की परीक्षा राज्य भर में एक ही पाली में आयोजित की गई थी- सुबह 9.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक . अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
शिक्षा मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस में ही इस साल के टॉपर छात्रों के नाम भी घोषित किए हैं। इस साल 12वीं में 20 छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट में शामिल किए गए हैं। वही 10वीं में 59 छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं।
ये हैं कक्षा 12वीं के टॉपर
महासमुंद जिले की महक अग्रवाल ने इस साल 12वीं कक्षा में टॉप किया है। महक ने 12वीं कक्षा में 97.40 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। इसके बाद, दूसरे नंबर 97 फीसदी नंबर के साथ बलोदबाजार के गोपाल अबस्ट ने जगह बनाई है। वहीं, तीसरे नंबर पर बलोदबाजार की ही प्रीति हैं, इन्होंने 96.80 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। जबकि चौथे नंबर पर रायपुर की हमाशी हैं, इन्होंने परीक्षा में 95.80 नंबर हासिल किए हैं।
ये हैं कक्षा 10वीं के टॉपर
बोर्ड ने बताया कि इस साल कक्षा 10वीं में जशपुर की सिमरन शब्बा ने टॉप किया है, सिमरन ने 99.50 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। दूसरे नंबर गरियाबंद की होनीषा ने 98.83 प्रतिशत नंबर के साथ अपनी जगह पक्की की है। जबकि तीसरे स्थान पर जशपुर के श्रेयांश कुमार हैं, इन्होंने परीक्षा में 98.33 हासिल किए हैं। वहीं, चौथे नंबर पर रायपुर की अंशिका सिंह हैं।, इनको इस एग्जाम में 98.17 मिले हैं
(रिपोर्ट- सिकंदर खान)
ये भी पढ़ें: