Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CGBSE Results 2024: आज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

CGBSE Results 2024: आज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

छत्तीसगढ़ बोर्ड आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 09, 2024 10:44 IST
CGBSE Results 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO CGBSE Results 2024

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के रिजल्ट का इतंजार आज खत्म होगा। बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई 2024 यानी आज दोपहर 12:30 बजे घोषित कर देगा। जो छात्र इस बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से देख सकेंगे। ध्यान रहे कि छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

कब हुईं थी परीक्षाएं

बता दें कि बोर्ड ने सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 2 से 21 मार्च, 2024 तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 से 23 मार्च, 2024 तक आयोजित की थीं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट देख सकेंगे। अगर पिछले साल की रिजल्ट की बात करें तो 2023 में 75.05% छात्र इस परीक्षा में पास हुए थे।

CGBSE result 2024: ऐसे करें चेक

छात्र कक्षा 10, 12 के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा ऑनलाइन देख सकते हैं। सीजीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 को ऑनलाइन डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, 'स्टूडेंट्स कॉर्नर' सेक्शन के तहत, 'एग्जाम रिजल्ट 2024' पर क्लिक करें।
अब 'सीजीबीएसई हाई स्कूल एग्जाम रिजल्ट 2024' या 'सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा रिजल्ट 2024' पर क्लिक करें।
इसके बाद, 'मेन एग्जाम' विकल्प पर क्लिक करें।
फिर अपना रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
अब, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
अंत  में सीजीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

अन्य जानकारी

यह ऑनलाइन सीजीबीएसई मार्कशीट अनंतिम है, और इसका उपयोग केवल रिजल्ट की जानकारी देने के लिए किया जाता है। छात्र अपने संबंधित स्कूलों से सीजीबीएसई बोर्ड 10, 12 परिणाम की मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

केरल बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 99.6 प्रतिशत छात्र हुए पास

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement