CGBSE board Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज यानी 10 मई को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी होंगे। जो उम्मीदवार इस साल की परीक्षा में शामिल हुए हों और अपने 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं, वे छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट की घोषणा स्कूली शिक्षा मंत्री टेकाम करेंगे।
जिन छात्रों ने छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 दी थी, उन्हें सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। सीजीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं।
6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार
जानकारी दे दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं में 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 10वीं के 37,293 और 12वीं के 27935 छात्र शामिल हैं। वहीं, इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 418 केंद्र बनाए गए थे। इसके बाद बोर्ड कॉपियों की चेकिंग भी शुरू हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 14 मई को रिजल्ट जारी कर दिया था।