केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज सीबीएसई कक्षा 12 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 घोषित कर दिए हैं। इस साल सीबीएसई 12वीं कक्षा के लगभग 13% छात्र बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं हुए। जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in से देख सकेंगे। जानकारी दे दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 17 जुलाई से 22 जुलाई तक सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आयोजित कीं और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 से 20 जुलाई तक आयोजित की गईं। सभी विषयों के लिए सीबीएसई कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 एक ही दिन, 17 जुलाई को आयोजित की गईं। सीबीएसई के अनुसार कक्षा 12 रिजल्ट 2023, सीबीएसई कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 87.33% दर्ज किया गया था।
CBSE Compartment Results 2023: इन वेबसाइट्स पर करें चेक
छात्र निम्नलिखित सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइटों पर सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम में प्राप्त अपने नंबर देख सकते हैं।
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
CBSE Class 12 supplementary results 2023: ऐसे करें चेक
छात्र सीबीएसई कक्षा 12 सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। केवल वे छात्र जिन्होंने न्यूनतम 33% नंबर प्राप्त किए हैं, उन्हें पास घोषित किया जाएगा।
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
फिर सीबीएसई कक्षा 12 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
इसके बाद दिए गए स्थान पर रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और सबमिट करें
सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 और मार्कशीट दिखने लग जाएगी।
भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करें और सेव कर लें।
ये भी पढ़ें:
आईआईटी मद्रास ने जंजाबीर कैंपस में एडमिशन के लिए निकाले आवेदन, पढ़ें डिटेल