सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए काम की खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर देगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारी को ढूंढ कर पास रख लेना चाहिए। बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की तारीख बता दी है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सीबीएसई के नतीजे 20 मई को जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार नंबर, कुल ग्रेड और अन्य डेटा सभी सीबीएसई बोर्ड 2024 स्कोरकार्ड में होंगे।
CBSE Class 12th Result 2024: कैसे करें डाउनलोड?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
फिर नोटिफिकेशन लिंक से 'CBSE Class 12th Result 2024' जाएं।
अब आपको लॉगिन पेज ले जाया जाएगा जहां आपको अपना रोल नंबर और अतिरिक्त जानकारी डालनी होगी।
फिर सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 आपके सामने स्क्रीन दिखने लगेगा।
अंत में भविष्य के लिए सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 को सेव कर लें।
कब हुए थे एग्जाम?
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 कक्षा 12वीं को इन वेबसाइटों digilocker.gov.in, results.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in पर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल, सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं।
पिछले साल का क्या था पास पर्सेंटाइल?
2023 में 12वीं कक्षा के नतीजों का कुल पास पर्सेंटाइल 87.33 प्रतिशत था। पिछले साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 16.6 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। 12वीं क्लास के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से 6.01 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया था। छात्राओं का कुल पास पर्सेंटाइल 90.69 प्रतिशत रहा। जबकि, पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह केवल 84.67 प्रतिशत था। वहीं थर्ड जेंडर कैटेगरी में 60 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए थे।
ये भी पढे़ं:
CBSE Result 2024: इस दिन आएंगे सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, बोर्ड ने बताई तारीख