CBSE Class 10th Result Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं वह निराधार हैं। CBSE की प्रवक्ता रमा शर्मा ने इंडिया टीवी को बताया है कि बोर्ड ने अभी तक 10वीं के रिजल्ट को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की है ऐसे में रिजल्ट को लेकर जो भी अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है वह पूरी तरह से निराधार है।
सोशल मीडिया पर एक लिंक वायरल हो रहा है, और उस लिंक के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि CBSE के जिन छात्रों की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आना है वह दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। लिंक का URL भी CBSERESULT.NIC.IN से शुरू हो रहा है, ऐसे में सभी यह सोच रहे हैं कि रिजल्ट घोषित हो चुका है, लेकिन इंडिया टीवी ने जब CBSE से इसके बारे में जानकारी प्राप्त की तो बोर्ड ने कहा कि रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि जब भी 10वीं के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी होगी तो मीडिया के जरिए सूचित किया जाएगा।