Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CBSE Class 10th Result 2024: कब और कहां से डाउनलोड किए जा सकेंगे कक्षा 10वीं के स्कोरकार्ड

CBSE Class 10th Result 2024: कब और कहां से डाउनलोड किए जा सकेंगे कक्षा 10वीं के स्कोरकार्ड

CBSE Class 10 Result Date: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 के रिजल्ट का इंतजार रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। यहां रिजल्ट से पहले जानें कब और कहां किए जा सकते हैं चेक?

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 02, 2024 19:08 IST, Updated : May 02, 2024 19:08 IST
CBSE Class 10th Result 2024
Image Source : FILE CBSE Class 10th Result 2024

CBSE Class 10 Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही अपनी वेबसाइट पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। जो उम्मीदवार सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे लॉगिन पेज, cbse.gov.in पर अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य डिटेल का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कब होंगे जारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई के नतीजे एक हफ्ते के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। हालाँकि, रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख की बोर्ड द्वारा अभी पुष्टि नहीं की गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें।

परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय और कुल में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर हासिल करने होते हैं। सीबीएसई बोर्ड 2024 स्कोरकार्ड में छात्र के नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट वाइस नंबर, कुल ग्रेड और अन्य जानकारी होगी। एक बार जारी ने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं। एक बार स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, छात्र एसएमएस, आईवीआरएस, डिजिलॉकर और एसएमएस आयोजक ऐप के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

CBSE Class 10th Result 2024: कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

फिर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2024'
यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरना होगा
फिर सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
अंत में सीबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें

छात्र ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, ये वेबसाइटें भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 कक्षा 10वीं  डाउनलोड की पेशकश करती हैं:  digilocker.gov.in, results.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in।

पिछले साल का पास पर्सेंटाइल

पिछले साल 2023 में, कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट का कुल पास पर्सेंटाइल 93.12 प्रतिशत था। आंकड़ों के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,38,084 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 3,33,427 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 2,95,340 छात्र परीक्षा में पास हुए थे। जेंडर के आधार पर बात करें तो, लड़कियों ने परीक्षा में 90 प्रतिशत नंबर हासिल करके लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था जबकि छात्रों का पास पर्सेंटाइल 87.31 फीसदी रहा था।

ये भी पढ़ें:

CBSE Results 2024: क्या आज आएंगे सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट, जानें नोटिस का सच
NEET UG 2024 Admit Card: नीट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, अगर नहीं दिख रही फोटो और सिग्नेचर तो करें ये काम

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement