सीबीएसई बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस रिजल्ट में कक्षा 12वीं का पास पर्सेंटाइल 87.98 रहा है वहीं, कक्षा 10वीं का 93.60 प्रतिशत रहा है। जो छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं, जो छात्र इस साल किसी कारणवश एग्जाम में फेल हो गए हैं, या नंबर कम आए और वे चिंतित हैं तो ये जानकारी आपके लिए है।
हेल्पलाइन नंबर हुए जारी
बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इस नंबर पर कॉल कर छात्र अपने साइकोलॉजिकल काउंसिंल करा सकते हैं। ये कांउसलिंग प्रक्रिया कल से यानी 14 मई से शुरू हो रही है, जो एक हफ्ते के लिए 24/7 चलेगी। ऑफशियल नोटिस में कहा गया,"सीबीएसई रिजल्ट की घोषणा के संदर्भ में, सीबीएसई 14 मई 2024 से अपनी फ्री मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं शुरू कर रहा है, जो एक सप्ताह के लिए 24/7 संचालित होगी।'
कुल 65 प्रोफेशनल करेंगे काउंसलिंग
बोर्ड ने परीक्षा से पहले भी काउंसलिंग की थी। सीबीएसई द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार, इसके दूसरे चरण के दौरान, प्रिंसिपल, ट्रेन काउंसलर, सीबीएसई से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों के स्पेशल टीचर और साइकोलॉजिस्ट सहित कुल 65 प्रोफेशनल एक हफ्ते के लिए चौबीसों घंटे टेली-परामर्श प्रदान करेंगे।
ये रहा टोल-फ्री नंबर
बोर्ड ने पूरे देश के लिए टोल-फ्री नंबर भी शेयर किया है। जारी नोटिस के अनुसार, छात्र सीबीएसई की टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन तक पहुंचने के लिए देश में कहीं से भी टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 डायल कर सकते हैं, जो रिजल्ट से संबंधित परेशानी, तनाव को दूर करने के लिए मदद, सूचना और उपयोगी सुझाव देगा। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने हितधारकों के के लिए एक 'परामर्श' लिंक साझा किया है। छात्रों को सीबीएसई वेबसाइट पर इस लिंक (https://www.cbse.gov.in/cbsenew/prunit_temp/index.html) पर जाना होगा जो उन्हें अतिरिक्त सहायता और संसाधन देगा।
ये भी पढ़ें:
CBSE Board 10th 12th Result 2024: राजधानी दिल्ली का कुल कितना रहा पास पर्सेंटाइल, यहां देखें आकंड़ें