CBSE Board 10th Compartment Result: सीबीएसई बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जल्द ही 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजों को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड ने अभी हाल में ही(कल 1 अगस्त 2023 को) कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट रिजल्ट को जारी किए थे। ऐसे में अनुमान है कि सीबीएसई द्वारा 10वीं के कंपार्टमेंट रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम को कब और किस समय जारी किया जाएगा।
स्टूडेंट्स इन वेबसाट्स पर देख सेकेंगे परिणाम
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। केवल वे छात्र जिन्होंने न्यूनतम 33% नंबर प्राप्त किए हैं, उन्हें पास घोषित किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
- फिर सीबीएसई कक्षा 10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
- इसके बाद दिए गए स्थान पर रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और सबमिट करें
- सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 और मार्कशीट दिखने लग जाएगी।
- भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करें और सेव कर लें।
ये भी पढ़ें: भारत में कहां से आए हैं मोमोज