CBSE 10th Class Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। CBSE बोर्ड 10वीं कक्षा के एग्जाम 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों ने दिए थे, जिनमें से 20 लाख 76 हजार 997 स्टूडेंट्स पास हुए। सीबीएसई की 10वीं कक्षा में 99.04 फीसदी छात्र पास हो गए। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स त्रिवेंद्रम रीजन में पास हुए। यहां 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 99.99 फीसदी रहा।
दिल्ली वेस्ट रीजन में 98.74 फीसदी, दिल्ली ईस्ट रीजन में 97.80 फीसदी जबकि नोएडा रीजन में 98.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में सफल रहे। बेंगलुरु रीजन में 99.96 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा क्लियर की। CBSE के मुताबिक 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है, लड़कियों का पास परसेंटेज 99.28 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 98.89 प्रतिशत है। लड़कों के मुकाबले 0.35 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।
बोर्ड की तरफ से आज सुबह ही परिणाम जारी किए जाने के लेकर मीडिया के साथ जानकारी शेयर की गई थी। आज सुबह CBSE की प्रवक्ता रमा शर्मा की तरफ से बताया गया था कि रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों के परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया जाएंगे।
शुक्रवार को घोषित किए गए थे 12वीं कक्षा के परिणामकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को इस साल के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें पहली बार सर्वाधिक 99.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार भी लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया। कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणामों की घोषणा की थी। बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति के फैसले के मुताबिक 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, छ:माही परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं।