CBSE 10th Class Result Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th Class Result) घोषित कर दिया है। मंगलवार सुबह ही बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई थी कि रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। जो छात्र CBSE की 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं वह रिजल्ट के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या फिर सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इससे पहले सीबीएसई ने 31 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। 10वीं के रिजल्ट के लिए CBSE ने पहले 20 जुलाई की तारीख निर्धारित की थी लेकिन बाद में उसे टाल दिया था, उसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि 31 जुलाई तक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा, लेकिन 31 जुलाई को बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था और 10वीं के रिजल्ट को टाला गया था, लेकिन आज CBSE ने 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है।
CBSE के मुताबिक 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है, लड़कियों का पास परसेंटेज 99.28 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 98.89 प्रतिशत है। लड़कों के मुकाबले 0.35 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।
CBSE के अनुसार सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम जोन का रहा है जहां पर 99.99 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, दूसरे नंबर पर 99.96 प्रतिशत के साथ बेंगलुरू, तीसरे पर 99.94 प्रतिशत के साथ चेन्नई, चौथे पर 99.92 प्रतिशत के साथ पुणे, और पांचवें पर 99.88 प्रतिशत के साथ अजमेर जोन है।
CBSE ने बताया है कि कुल छात्रों में 2.76 प्रतिशत यानि 57824 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, इसके अलावा 9.58 प्रतिशत यानि 200962 छात्र ऐसे हैं जिनको 90-95 प्रतिशत अंक मिले हैं।
सीबीएसई के अनुसार इस बार घोषित हुए 10वीं के रिजल्ट में 99.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, कुल 20,97,128 बच्चे थे जिनमें से 20,76,997 बच्चों को परीक्षा में उतीर्ण घोषित किया गया है। हालांकि 16639 बच्चे ऐसे भी हैं जिनका रिजल्ट अभी प्रोसेस हो रहा है।
CBSE के अनुसार दिल्ली के मुकाबले नोएडा क्षेत्र का रिजल्ट ज्यादा अच्छा रहा है, पूर्वी दिल्ली जोन का रिजल्ट 97.80 प्रतिशत, पश्चिमी दिल्ली का 98.74 प्रतिशत और नोएडा जोन का रिजल्ट 98.78 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है।