नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया क शुरू कर दिया है। इस बार क्योंकि 10वीं की परीक्षा को कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया है ऐसे में स्कूलों को ही अपने बच्चों के अंक और इंटरनल असेस्मेंट CBSE को सौंपनी होगी। इसके लिए CBSE ने अपनी वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया है, उस लिंक के माध्यम से स्कूल बच्चों का स्कोर और इंटरनल असेस्टमेंट CBSE की वेबसाइट पर अपलड कर सकेंगे और उसी के आधार पर CBSE 10वीं की कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा।
लिंक के माध्यम से स्कूलों के लिए बच्चों के स्कोर 5 जून तक CBSE की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे, इसके बाद 11 जून तक स्कूल बच्चों के इंटरनल असेस्मेंट CBSE की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और उन्हीं के आधार पर CBSE 20 जून को 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा।
हर विषय के लिए कुल 100 अंक होंगे जिनमें 20 अंक इंटरनल असेस्मेंट के हैं और 80 अंक विषय में छात्र के प्रदर्शन के। इन्हीं में से बच्चों को अध्यापक अंक प्रदान करेंगे और स्कूल को वे अंक CBSE की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। विषय के 80 अंकों में से छात्र को कितने अंक मिलेंगे इसके लिए CBSE ने एक फार्मूला तैयार किया है और स्कूलों से उसी के आधार पर बच्चों क अंक देने के लिए कहा है।
सीबीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, सीबीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा के परिणाम इसी साल जून में घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे। बता दें कि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते दिनों सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद कर दी थीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था।