CAT 2020 आंसर-की को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर द्वारा iimcat.ac.in पर जारी कर दी गई है। कैट की रिस्पॉन्स शीट भी आंसर-की के साथ जारी कर दी है। इस साल कैट के लिए दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "CAT 2020 के लिए ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट टैब 8 दिसंबर 2020 को सुबह 10 बजे से 11 दिसंबर 2020 शाम 5 बजे तक एक्टिव रहेगा."
हर साल कॉमन एडमिशन टेस्ट देश भर के स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जो उम्मीदवार आवश्यक कैट कट-ऑफ 2020 को पूरा करते हैं, वे कैट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे और आगे वे भारत में संस्थानों में प्रवेश ले सकते।
CAT रिस्पॉन्स शीट कैसे डाउनलोड करें
- Iimcat.ac.in पर जाएं
- CAT 2020 रिस्पॉन्स शीट पर क्लिक करें
- अगली विंडो पर आवश्यकतानुसार IIM CAT लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
29 नवंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा
देश भर के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की गयी थी. परीक्षा के लिए कुल 2.7 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।
ऑनलाइन पेज के माध्यम से कर पाएंगे सबमिट
संस्थान द्वारा परीक्षा पोर्टल पर जारी अपडेट के मुताबिक IIM इंदौर द्वारा जारी किये जाने वाले विभिन्न प्रश्नों के कैट ‘आंसर की’ 2020 को लेकर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति होती है तो वे परीक्षा पोर्टल पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन पेज के माध्यम से सबमिट कर पाएंगे.
CAT 2020 के छात्र प्रतिक्रिया पत्रक सबमिट करें और एक्सेस करें
CAT 2020 रिस्पॉन्स शीट और आंसर-की जारी होने के बाद, छात्र अपने प्रतिशत अंकों की गणना कर पाएंगे। कैट प्रतिशत स्कोर उन उम्मीदवारों के प्रतिशत का संकेत है, जिन्होंने कैट में उस विशेष प्रतिशत के बराबर या उससे कम अंक हासिल किए हैं। CAT 2020 पर्सेंटाइल स्कोर CAT 2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्यीकृत स्कोर होगा और इसका उपयोग उम्मीदवारों द्वारा किए गए अंकों के बजाय किया जाता है।
ऐसे चेक करें कैट 2020 की 'आंसर की'
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in है।
- यहां आपको 'आंसर की' का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
- जैसे ही आप लॉग इन होंगे आपकी आंसर की खुल जाएगी।
- इस तरह से आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।