Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज जारी हो गए है। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का रिजल्ट जारी किया गया है। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 83.7 फीसदी रहा है। बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट देखा जा सकता है। बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी। इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में करीब 13 लाख 18 हजार छात्रों ने भाग लिया था। टॉपर स्टूडेंट्स को कुछ दिन पहले फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। रिजल्ट जारी किये जाने के समय शिक्षा मंत्री के अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
10 लाख से अधिक छात्र हुए पास
बता दें कि इस परीक्षा में कुल 1304586 छात्रों में 10,91,948 छात्र उत्तीर्ण हुए है। कुल प्रतिशत की बात करें तो ये 83.7 हैं। बता दें कि कला संकाय में 82.47 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 93.35 और विज्ञान संकाय में 83.93 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है। इस बार तीनों संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन, वाणिज्य संकाय में सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक संयुक्त रूप से और कला संकाय में पूर्णिया की एक छात्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
टॉपर को मिलेगा पुरस्कार
तीनों संकाय में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 75000 और लैपटॉप और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 50000 की राशि के अलावा लैपटॉप दिया जायेगा. इसके अलावा बिहार सरकार की एक स्कीम के अनुसार सभी अविवाहित इंटर उत्तीर्ण छात्राओं को ₹25000 की राशि दी जाएगी.