Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. BPSSC 2021 Results: नतीजे हुए घोषित, इन स्टेप्स से चेक करें नतीजे

BPSSC 2021 Results: नतीजे हुए घोषित, इन स्टेप्स से चेक करें नतीजे

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने 19 मार्च 2021 को आज वन रेंज अधिकारी के लिए BPSSC 2021 परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 19, 2021 13:06 IST
BPSSC 2021 Results declared for Forest Range officer 
Image Source : FILE BPSSC 2021 Results declared for Forest Range officer 

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने 19 मार्च 2021 को आज वन रेंज अधिकारी के लिए BPSSC 2021 परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।बीपीएसएससी परीक्षा 17 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। बीपीएसएससी द्वारा कुल 43 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। वन रेंज अधिकारी का पद बिहार सरकार के वन और जलवायु विभाग के लिए बिहार में स्थित होगा।

वन के रेंज अधिकारी के लिए BPSSC 2021 ऐसे करें चेक

  • BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट @ bpssc.bih.nic.in पर जाएं या सीधे लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर संबंधित विषय के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें
  • "डाउनलोड परिणाम" विकल्प के लिए खोजें, उस पर क्लिक करें।
  • एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी
  • अपना विवरण भरें- नाम, आईडी आदि।
  • वन अधिकारी के रेंज अधिकारी के लिए अपना बीपीएसएससी परिणाम देखें।
  • डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए रखें।

रेंज ऑफ़िसर के पद के लिए बीपीएसएससी परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों को आगे के चयन के लिए एक भौतिक साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होना होगा। एक बार साक्षात्कार के दौर में चयनित होने के बाद उसी उम्मीदवार को रेंज ऑफ़िसर ऑफ़ फ़ॉरेस्ट के पद पर विचार करने के लिए फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE & MT) पास करना होगा।

विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के उद्देश्य से हर साल BPSSC परीक्षा आयोजित की जाती है। BPSSC लिखित परीक्षा आम तौर पर एक ही तिथि पर 2 भागों में आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए bpssc.bih.nic.in पर एक चेक रखने की सलाह दी जाती है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement