BPSC Lecturer revised result 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के व्याख्याता {Lecturer} का संशोधित नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। संशोधित रिजल्ट में 103 नए अभ्यार्थियों को सफल होने का मौका मिला है। आयोग की ओर से कुल 455 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। हालांकि कुल 478 पद थे। पर कई विषयों में उम्मीदवार नहीं मिले।
इनमें अंग्रेजी, उर्दू और मैथिली विषय है। कुछ सीटें कोटा की बची रह गई है। एक ही छात्र को कई विषयों में सफल घोषित कर दिया गया था जिसकी वजह से कई छात्र चयनित होने से वंचित रह गए थे। ऐसे छात्रों की संख्या 100 से अधिक थी। इसके बाद छात्र कोर्ट में चले गए और कोर्ट ने पूर्व में निकाले गए विज्ञापन के अनुसार बीपीएससी का चयन प्रक्रिया अपनाने को निर्देशित किया गया। इसबार वरीयता और विषय के प्राथमिकता के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया है। सिर्फ एमएड में 8 सीटों को अभी सुरक्षित रखा गया है । इसमें स्पेशल केस को लेकर कुछ मामला अटका हुआ है। हालांकि इसका भी मेरिट तैयार है।