Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. BPSC Headmaster Recruitment: आज आएंगे बीपीएससी लिखित परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

BPSC Headmaster Recruitment: आज आएंगे बीपीएससी लिखित परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

BPSC Headmaster Recruitment: आज बीपीएससी हेडमास्टर लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोर देख सकेंगे।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: January 03, 2023 10:22 IST
आज बीपीएससी हेडमास्टर लिखित परीक्षा के नतीजे आने वाले हैं।- India TV Hindi
Image Source : PTI आज बीपीएससी हेडमास्टर लिखित परीक्षा के नतीजे आने वाले हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हेडमास्टर भर्ती परीक्षा 2022 के परिणाम आज घोषित किए जाने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकेंगे। बीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, हेडमास्टर के परिणाम 3 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। हालांकि, इस संबंध में हाल ही में कोई अधिसूचना प्रकाशित नहीं की गई है।

ऐसे करें BPSC Headmaster रिजल्ट चेक-

सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर हेडमास्टर रिक्रूटमेंट एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए लिंक खोलें।

इसके बाद पीडीएफ दस्तावेज़ डाउनलोड करें और रोल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट देखें।

बता दें कि बीपीएससी ने हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2022 को राज्य के 13 जिला मुख्यालयों पर किया था। परीक्षा कुल 75 अंकों के लिए 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के लिए थी, जिनमें से 75 प्रश्न सामान्य अध्ययन पर थे। अन्य पचहत्तर प्रश्न डी.एल.एड विषयों से थे। बता दें कि परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई थी। ध्यान दें कि बीपीएससी द्वारा पहले ही सूचित किया गया, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement