
BPSC (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) की ओर से बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम एग्जाम और री-एग्जाम का रिजल्ट जारी हो चुका है। रिजल्ट निकलने के बाद BPSC परीक्षा परिणाम को लेकर परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार BPSC Pre में 21786 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जिनमें EWS कोटे से 2149 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है। वहीं, अनुसूचित जाति में 3295 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। जबकि, OBC कैटेगरी के 2793 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
1400 परीक्षार्थियों के जीरो से भी कम आएं मार्क्स
General और EWS के परीक्षार्थियों को सिर्फ 60 नंबर लाने थे। यानी कुल पूर्णांक का 40% मार्क्स लाना था। वहीं, OBC कैटेगरी में परीक्षार्थियों को कम से कम 54 नंबर लाना था। जनरल कैटेगरी का कट ऑफ पिछले साल के ही आस-पास रहा। जबकि अन्य श्रेणी में कट ऑफ पिछले वर्ष से भी कम गया है। बता दें कि, इस परीक्षा में 66% लोग न्यूनतम अंक भी नहीं ला सकें। वहीं, 1400 ऐसे अभ्यार्थीं हैं जिनको जीरो से भी कम अंक प्राप्त हुए हैं।
BPSC Pre का निकला रिजल्ट
BPSC के परीक्षा में जो भी उम्मीदवारों ने पेपर दिया था। वे अपना रिजल्ट BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि, रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर (अनुक्रमांक) दर्ज हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं आप अपना रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Results: Integrated 70th Combined (Preliminary) Examination – For posts/services under Combined Competitive Examination वाले लिंक पर क्लिक करना है।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नए पेज पर पीडीएफ ओपन हो जायेगा। जिसे डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद आप Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर डालें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।
- अगर एग्जाम में आप पास होंगे तो आपके स्क्रीन पर आपका रोल नंबर दिख जाएगा।
ये भी पढ़ें:
BPSC Result: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कैसे रिजल्ट करें डाउनलोड
MPPSC Results: एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी, टॉप-10 में 6 लड़कियां, दीपिका बनीं टॉपर