Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. BPSC 69th Result 2024: उज्जवल कुमार बने टॉपर, जारी हो गए रिजल्ट; यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

BPSC 69th Result 2024: उज्जवल कुमार बने टॉपर, जारी हो गए रिजल्ट; यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

BPSC ने 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस बार की परीक्षा में शामिल हुए हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 26, 2024 23:20 IST, Updated : Nov 26, 2024 23:20 IST
BPSC 69th Result
Image Source : FILE PHOTO BPSC 69th Result

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत विभिन्न सेवाओं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उज्जवल कुमार उपकार ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर सर्वेंश कुमार और तीसरे स्थान पर शिवम तिवारी हैं। टॉप 10 अभ्यर्थियों में जगह बनाने वाले क्रांति कुमारी एक मात्र महिला हैं।

ये हैं टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम

  1. उज्जवल कुमार उपकार
  2. सर्वेश कुमार
  3. शिवम तिवारी
  4. पवन कुमार
  5. विनीत आनंद
  6. क्रांति कुमारी
  7. संदीप कुमार सिंह
  8. रंजन सिंह
  9. चंदन कुमार
  10. नीरज कुमार

5 पद रह गए खाली

आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीपीएससी रिजल्ट एकीकृत 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा में 5 पदों पर उम्मीदवार नहीं मिले। शेष सभी 470 पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन हो गया है। 4 अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू में 1295 उम्मीदवारों का बुलाया गया था, इसमें से 1252 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

किस कैटेगरी से टॉपर

टॉप 10 में इस बार पहला स्थान पाने वाले बीसी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं। साथ ही इसमें ईबीसी, ओबीसी और ईडब्लूएस के उम्मीदवारों ने भी जगह बनाई है। फाइनल रूप के 470 उम्मीदवारों की सफलता मिली है। जबकि इंटरव्यू में 972 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 10 का सेलेक्शन किया गया है। इसके लिए इंटरव्यू में कुल 26 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष 100 खाली पदों के लिए 98 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि दो पद खाली रह गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक के 3 खाली पदों पर एक उम्मीदवार का चयन हुआ है। जानकारी दे दें कि परीक्षा 475 खाली पदों के लिए हुए थी, जिसमें 5 उम्मीदवार नहीं मिल सके। इसकी लिखित परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित हुए थी।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य के आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1.67 लाख तक मिलेगी सैलरी

UP के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, 4500 युवाओं को इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement