बिहार पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने आज बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार को रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ लेना चाहिए।
1.6 लाख उम्मीदवार हुए पास
जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने रिजल्ट के साथ आंसर-की, कैटेगरी वाइट कटऑफ लिस्ट भी जारी की है। रिजल्ट में कहा गया कि लिखित परीक्षा में महज 1,06,955 उम्मीदवार पास हुए हैं। अब इन उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।
कब हुई थी परीक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 7,11,18,21,25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था। परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में आयोजित किया गया था।
परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 38 जिलों में दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित किया गया था। इससे पहले परीक्षा 1,7 और 15 अक्तूबर 2023 को होनी थी, लेकिन परीक्षा के पहले दिन ही इसे रद्द कर दिया गया था।
कितनी निकली थी भर्ती?
बिहार पुलिस इस भर्ती के माध्यम से संगठन में 21391 कांस्टेबल पदों पर भर्ती करेगी। इस भर्ती में कुल 18,33,387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, जिसमें कुल 17,87,720 उम्मीदवार पात्र पाए गए थे। वहीं, अगस्त माह के एग्जाम में महज 11.95,101 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे।