पटना: बिहार पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/पीईटी) का परिणाम जारी कर दिया गया है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर की भर्ती के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में उपस्थित हुए थे, वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। विज्ञापन संख्या 03/2019 के अंतर्गत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में 'सिपाही चालक' पद पर चयन से संबंधित 'शारीरिक दक्षता परीक्षा' का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 129 उम्मीदवार पास हुए हैं।
पीईटी में 129 उम्मीदवार हुए पास
लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य 411 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) दिनांक 27.11.2020 एवं 28.11.2020 को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-20 में आयोजित की गई। शरीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में कुल 295 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 116 अनुपस्थित रहे। शरीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं अभिलेख सत्यापन में 129 अभ्यर्थी सफल हुए। सीबीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार पुलिस कांस्टेबल चालक पद पर कुल 98 रिक्तियां हैं।
मई 2021 में हो सकता है ड्राइविंग टेस्ट
- शरीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं अभिलेख सत्यापान में सफल अभ्यर्थी अगले चरण 'वाहन चलान दक्षता परीक्षा' के लिए पात्र होंगे। यह पात्रता पूर्णत: औपबंधित है, किसी भी चरण में अभिलेख आदि त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
- औपबंधित रूप से चयनित अभ्यर्थियों के 'वाहन चालन दक्षता परीक्षा' (DET) का आयोजन मई 2021 में संभावित है, जिसके लिए अलग से सूचना समाचार पत्रों तथा पर्षद की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
- शरीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सफल अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस चालक संवर्ग नियमावली 2017 एवं संशोधित नियमावली 2019 में निहित प्रावधान के अनुसार मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता जांच/परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।