Bihar Board Result: बिहार बोर्ड(BSEB) की तरफ से आज किसी भी पल कक्षा 12 वीं के परिणाम की घोषणा हो सकती है। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार रिजल्ट के जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुइ स्टूडेंट्स अपने परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि रिजल्ट को कब जारी किस टाइम और कब जारी किया जाएगा।
बता दें कि बिहार बोर्ड की 12 कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार लंबा होता जा रहा है। लाखों की संख्या में परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं नतीजों के जारी होने की आस में बैठे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड आज किसी भी समय रिजल्ट को जारी कर देगा। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया जाएगा। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट के जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपने परिणाम को देख सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहेल कैंडिडेट्स biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद बिहार 12वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद बीएसईबी रोल कोड और रोल नंबर के साथ लॉग इन करें।
- अब आप बिहार बोर्ड परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करें।
- परीक्षार्थी अपने परिणाम ऑनलाइन देखने के बाद मार्क शीट को डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में कैंडिडेट्स रिजल्ट की एक हार्डकॉपी ले लें।
बिहार बोर्ड 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 24 फरवरी और 10वीं की 02 मार्च से शुरू हुई थी। इस साल इंटर की 69,44,777 आंसर शीट और 10वीं की 96,63,774 आंसर शीट चेक की गई हैं। आपको बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम 16 मार्च, 2022 को घोषित कर दिया था।
ये भी पढ़ें- आपने सोचा है कभी कि रेलवे ट्रैक पर क्यों पड़े होते हैं पत्थर? जानें इसकी वजह
इस राज्य के कृषि विभाग में निकली भर्ती, यहां जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन