Bihar Board 12th Results 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में टॉप किया
Bihar Board 12th Results 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में टॉप किया
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार, 26 मार्च 2021 को कक्षा 12 वीं का परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड ने राज्य भर में फैले 1,473 केंद्रों पर कक्षा 12 वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित की थी।
BIHAR BOARD 12TH EXAM RESULTS 2021: बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट -biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने राज्य भर में फैले 1,473 केंद्रों पर कक्षा 12 वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित की थी। बिहार बोर्ड कक्षा 12 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 से 19 मार्च, 2021 तक आयोजित की गई थी। इस बार लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में टॉप किया है।
जो उम्मीदवार बीएसईबी 12 वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके एडमिट कार्ड में दिए गए लॉग इन करके अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नतीजे को लेकर सारी अपडेट के लिए इंडिया टीवी की इस खबर से जुड़े रहें।
इस साल, BSEB कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 13,50,233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,46,540 उम्मीदवार लड़कियां हैं, और 7,03,693 लड़के हैं। बोर्ड ने बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर कुंजी 13 मार्च 2021 को जारी की थी, और उम्मीदवारों को 16 मार्च, 2021 तक उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करके बिहार बोर्ड कक्षा 12 उत्तर कुंजी के खिलाफ, यदि कोई हो, तो आपत्तियां देने की अनुमति दी गई थी।
Mar 26, 20213:59 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
ये देखें टॉपर की लिस्ट
Mar 26, 20213:58 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे में मधु भारती आर्ट्स में और सुगंध सांइस बनी टॉपर
Mar 26, 20213:56 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया है। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों के साथ और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है।
Mar 26, 20213:52 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल पास प्रतिशत 78.04% है. पिछले साल कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.44% हुए थे
Mar 26, 20213:50 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 2021 घोषित किया गया है और अब onlinebseb.in पर उपलब्ध है। आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in जवाब नहीं दे रही है।
Mar 26, 20213:49 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया गया है और अब यह ऑनलाइनbbb.in पर उपलब्ध है।
Mar 26, 20213:48 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
इस साल कुल 13 लाख 50 हजार 233 छात्र और छात्राओं ने 12वीं परीक्षा का फॉर्म भरा था. स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने स्टूडेंटस से अपना वादा पूरा करते हुए परीक्षाओं के नतीजे होली से पहले जारी कर दिए. बोर्ड ने क्वेश्चन पेपर के साथ सभी ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस के जवाब पहले ही जारी कर दिए थे.
Mar 26, 20213:47 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
12वीं के नतीजे घोषित, 10 लाख 45 हजार 950 छात्र हुए पास
Mar 26, 20213:44 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बीएसईबी कक्षा 12 का परिणाम 2021: टॉपर
इस साल मधु भारती ने 463 अंकों के साथ टॉप किया।
Mar 26, 20213:44 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
इस साल लड़कियों ने तीनों मुख्य स्टीम्स में टॉप किया।
Mar 26, 20213:38 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होते ही ठप्प हुई वेबसाइट, छात्रों के झेलनी पढ़ रही है दिक्कत
Mar 26, 20213:36 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
पास प्रतिशत 77.97% रहा
बिहार बोर्ड (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत इस साल 77.97 प्रतिशत रहा। कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.48 प्रतिशत रहा जबकि साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 प्रतिशत था
Mar 26, 20213:32 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
नतीजे हुए जारी, फटाफट कर लें चेक
Mar 26, 20213:29 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, छात्र ऐसे करें चेक
Mar 26, 20213:27 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
परीक्षा के नतीजे को लेकर बिहार बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है
Mar 26, 20213:27 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
कुछ ही मिनटों में रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने वाला है
Mar 26, 20213:24 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में इतने नंबर आने पर ही होंगे पास
इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवार को प्रत्येक विषय के सिद्धांत भाग में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और प्रत्येक विषय के व्यावहारिक में कुल अंकों का 40 प्रतिशत प्राप्त करना होगा।
Mar 26, 20213:22 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
कुछ मिनट और बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे होंगे आपके सामने
Mar 26, 20213:21 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
वेबसाइट में हो गया heavy traffic, नतीजे कभी भी हो सकते है जारी।
Mar 26, 20213:21 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
12 वीं का रिजल्ट चेक करने के तरीके
छात्र वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। होमपेज पर उपलब्ध ‘परिणाम लिंक’ पर क्लिक करें। नई विंडो में, पंजीकरण और रोल नंबर दर्ज करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
Mar 26, 20213:20 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को उत्कृष्ट शैक्षिक नेता के रूप में सम्मानित किया गया
बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर को जागरण जोश एजुकेशन अवार्ड्स 2021 द्वारा उत्कृष्ट शैक्षिक नेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें विशेष रूप से COVID-19 महामारी के दौरान शिक्षा में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
Mar 26, 20213:19 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बस इंतजार होने वाला है खत्म , नजर बनाए रखें, नतीजे यहां देखें
Mar 26, 20213:17 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
अगर वेबसाइट हो जाए क्रैश तो SMS से ऐसे पता करें अपना 12वीं परीक्षा का रिजल्ट
(SMS) के जरिए-
एसएमएस के जरिए भी 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट (bseb 12th result 2021 ) देख सकते हैं। छात्र, अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं। साइंस के छात्र BSEB12S स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें। आर्ट्स के लिए BSEB12A स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें और कॉमर्स के स्टूडेंट्स BSEB12C स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करके इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर बार रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा।
Mar 26, 20213:13 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपने नतीजे मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. रिजल्ट SMS पर प्राप्त करने के लिए छात्रों को BSEB12A लिखकर 56263 पर भेजना होगा.
Mar 26, 20213:12 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
छात्र अपने नतीजे देखने के लिए इन वेबसाइट को चेक करना चाहिए, वह है बिहार बोर्ड की ऑफिशयिल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in के साथ-साथ onlinebseb.in, sebssresult.com, bsebinteredu.in, bsebssresult.com/bseb, biharboardonline.com भी शामिल हैं.
Mar 26, 20213:10 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कुछ देर में शिक्षा मंत्री विजेंद्र चौधरी जारी करेंगे नतीजे. बादें कि 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं नतीजें आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Mar 26, 20213:09 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
कुछ ही मिनटों में आ जाएगा बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम
Mar 26, 20213:07 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
पिछले साल पास हुए थे इतने प्रतिशत विद्यार्थी
बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 12वीं की परीक्षा में 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
Mar 26, 20213:06 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboard.online.in
biharboard.ac.in
Mar 26, 20213:04 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
परिणाम ऑनलाइन कैसे चेक करें
छात्र वेबसाइट- onlinebseb.in, biharboardonline.com के माध्यम से परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं, इसके अलावा, परिणाम indiaresults.com पर उपलब्ध हैं।
Mar 26, 20213:01 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
पिछले साल के इंटर का परीक्षा परिणाम
पिछले साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,834 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,56,301 लड़के और 5,48,533 लड़कियां थीं। इसके अलावा, कुल 4,43,284 छात्र प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 छात्र दूसरी कक्षा में और 56,115 छात्र तीसरी कक्षा में पास हुए हैं।
Mar 26, 20212:57 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
वेबसाइट हुई क्रैश, नतीजे होने वाले हैं जारी, वेबसाइट पर नजर बनाए रखें
Mar 26, 20212:55 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
कभी भी नतीजे हो जाएंगे जारी छात्र अपना रोल नंबर रखें तैयार
Mar 26, 20212:54 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
इस साल 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने का इंतजार 13 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे हैं। वहीं, पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 दिन के अंदर ही जारी कर दिए गए थे। बोर्ड जल्द ही परीक्षा के नतीजे जारी होने का समय और तारीख की जानाकारी देगा।
Mar 26, 20212:53 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
10 मिनट बाद बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे होने वाले हैं जारी
Mar 26, 20212:07 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड के 12वीं परिणाम 2021 के बाद क्या होगा?
BSEB 12 वीं का परिणाम 2021 जारी होने के बाद उत्तीर्ण छात्र कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में यूजी प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सम्मानित संस्थाएं अपना प्रवेश कार्यक्रम जारी करेंगी।
Mar 26, 20212:06 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट मार्कशीट
ऑनलाइन बिहार बोर्ड परिणाम 2021 कक्षा 12 एक फाइनल मार्कशीट के रूप में प्रदान किया जाएगा। इस मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक और अन्य विवरण होंगे। मूल प्रमाण पत्र और मार्कशीट संबंधित स्कूलों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। तब तक, छात्र संदर्भित के लिए ऑनलाइन परिणाम का उपयोग कर सकते हैं।
Mar 26, 20212:05 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
Bihar Board 12 Result 2021: इस साल कितने छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल, 13.5 लाख छात्र बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। नतीजे जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे
Mar 26, 20211:58 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
Bihar Board 12th Result 2021: इन स्टेप्स से चेक करें 12वीं परीक्षा के परिणाम
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं
अब होम पेज मे जहां रिजल्ट लिखा हुआ है उसपर क्लिक करें।
Class 12 Intermediate Results." जहां लिखा हुआ है उस लिंक पर क्लिक करें।
अपनी स्ट्रीम चुने और अपना रोल नंबर डालें।
अब सबमिट पर क्लिक करें, आपका 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर आजाएगा।
रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Mar 26, 20211:57 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
इन वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे
जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in. रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे साथ ही छात्र bsebbihar.com पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे
Mar 26, 20211:57 PM (IST)Posted by Shreya Srivastava
एसएमएस (SMS) के जरिए-
एसएमएस के जरिए भी 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट (bseb 12th result 2021 ) देख सकते हैं। छात्र, अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं। साइंस के छात्र BSEB12S स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें। आर्ट्स के लिए BSEB12A स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें और कॉमर्स के स्टूडेंट्स BSEB12C स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करके इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर बार रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्शन