कल यानी 21 मार्च को बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद अब बोर्ड मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर जानकारी दी है। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च के पहले जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर ने इसकी जानकारी दी है। बोर्ड ने आगे बताया कि तैयारी आखिरी चरण में हैं। बता दें कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करीब-करीब पूरा हो गया है। कक्षा 10वीं के टॉपरों का वेरीफिकेशन जल्द ही शुरू होगा। टॉपर वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होते ही रिजल्ट जारी की जाएगी।
वेरीफिकेशन के बाद जारी होगा रिजल्ट
कक्षा 10वीं के टॉपरों का वेरीफिकेशन जल्द ही शुरू होगा। टॉपर वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होते ही रिजल्ट जारी की जाएगी।जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं। यो परीक्षा 14 से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित हुई थीं। इसके बाद से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।
Bihar Board 10th Result: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.bihar.gov.in पर जाएं।
इसके बाद मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर और कोड डालें।
अब सबमिट करें, अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगे जाएगा।
अंत में भविष्य की जरूरत को देखते हुए इसका प्रिंट निकाल लें।
इसे भी पढ़ें-
GATE 2023: GATE के स्कोरकार्ड हुए रिलीज, देखें यहां डायरेक्ट लिंक
IIT JAM 2023 Result: आज जारी होंगे IIT JAM के परिणाम, यहां जानें कैसे करना है चेक