
Bihar board 10th Result Date & Time: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 25 मार्च को कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कुल 86.50 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं। अब कक्षा 10वीं के उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जिसे लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च माह में ही बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है। जानकारी दे दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बात
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि हमारा टारगेट है कि (कक्षा 10वीं) मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी हो जाए। हम इस रिजल्ट के लिए अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च तक जारी हो जाएगा।
जानकारी दे दें कि बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं (मैटिक)की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी और इसमें 15.85 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पिछले 7 सालों से बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है, ऐसे में इस बार कक्षा 10वीं का रिजल्ट पहले आने की संभावना है।
BSEB Matric Result 2025: कैसे चेक कर पाएंगे अपना स्कोर?
- सबसे पहले छात्रों को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाना होगा।
- फिर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिखे लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद छात्रों को अपना रोल नंबर व रोल कोड डालना पड़ेगा।
- अब आपका स्कोर कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें।
क्या रहा इंटरमीडिएट का रिजल्ट?
जानकारी दे दें कि बिहार बोर्ड ने 25 मार्च को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया। इसमें साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 89.66 फीसदी, कॉमर्स का 94.77 फीसदी और आर्ट का 82.75 फीसदी रहा। वहीं, साइंस स्ट्रीम की प्रिया जयसवाल ने स्टेट टॉप किया है।
ये भी पढ़ें:
12वीं पास कर ली अब कौन-सा कोर्स दिलवा सकता है आपको तुरंत नौकरी, जानें यहां
अब माता-पिता पर प्राइवेट स्कूल नहीं बना सकेंगे इन चीजों के लिए दबाव, सख्त हुई सरकार