नई दिल्ली: यूपीएससी में 9वीं रैंक हासिल करने वाली और इंटरव्यू में अब तक के सबसे ज़्यादा 215 अंक हासिल करने वाली अपाला मिश्रा ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुक़ाम हासिल किया है। अपाला 2017 में अपनी डेंटिस्ट की पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। वह इससे पहले 2 बार एग्ज़ाम भी दे चुकी थीं लेकिन सफल नहीं हो पाई थीं।
लेकिन, इस बार अपाला ने अपनी जी-तोड़ मेहनत से यूपीएससी का एग्ज़ाम क्लीयर कर लिया। वहीं, इंटरव्यू में भी अपाला ने 215 अंक हासिल किए, जो अब तक का सबसे टॉप स्कोर है। इससे पहले टॉप स्कोर 212 था। अपाला की सफलता को लेकर इंडिया टीवी ने उनसे बातचीत की है। अपाला के पिता आर्मी से रिटायर्ड कर्नल हैं और माँ दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रोफ़ेसर हैं।
अपाला के माता-पिता ने इस सफ़र में उनका खूब साथ दिया। अपाला जब भी पढ़ाई करके थक जाती थीं तो ब्रेक लेने के लिए अपनी मां के साथ कॉफी पीने जाती थीं और हर रोज़ शाम को अपने पिता के साथ टेबल टेनिस खेलने जाती थी। उनका मानना है कि टेबल टेनिस से दिमाग़ फ़्रेश रहता था।