नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2023) Answer key जारी कर दी है। इस एंट्रेस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in से Answer key डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) अखिल भारतीय सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE-2023) का आयोजन 8 जनवरी, 2023 को आयोजित किया था।
NTA ने ओएमआर आंसर शीट और उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई प्रतिक्रियाएं भी जारी की हैं। ये ओएमआर आंसर कॉपी और परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाएं 15 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “उम्मीदवार, जो किसी भी Answer key से संतुष्ट नहीं हैं, वे केवल एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर और गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं। उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 200 / - (दो सौ रुपये केवल) डेबिट / क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग / पेटीएम के माध्यम से देने पड़ेंगे, उम्मीदवार https://aissee.nta.nic.in पर 15.02.2023 तक अपनी असहमति जता सकते हैं।
Clcik here for the Direct link
AISSEE 2023 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर, “Display of responses and answer keys-AISSEE 2023” जाकर क्लिक करें।
अब अपना परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें।
फिर आपको AISSEE 2023 answer key ऑनलाइन दिखने लग जाएगी।
अब इसे डाउनलोड करें।
इसके बाद इसे भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लें।
इसे भी पढे़ं-
UGC NET दिसंबर सेशन एग्जाम की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, यहां एक क्लिक में करें डाउनलोड
भारतीय डाक में 40 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए आवेदन इस दिन हो रहे बंद, यहां जानें तारीख