दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने CUET के माध्यम से पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की डीयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए आवेदन करने चाहते हैं, वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल, admission.uod.ac.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार 25 मई तक डीयू पीजी आवेदन कर सकेंगे।
भरी जाएंगी 13,500 सीटें
दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस एडमिशन प्रक्रिया के माध्यम से पीजी सीटों की कुल 13,500 सीटें भरी जाएंगी। इनमें तीन B.Tech प्रोग्राम्स के लिए 120 सीटें और BA LLB और BBA LLB जैसों कोर्सों के लिए 60-60 सीटें खाली हैं। इसके अलावा, पोस्टग्रेजुएट एडमिशन में एमए हिंदू स्टडी, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडी, एमए कोरियन स्टडी और मास्टर्स इन फाइन आर्ट्स जैसे कोर्सों में शामिल होंगे।
सीयूईटी स्कोर के माध्यम से एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न पीजी कोर्सों में उपलब्ध सीटों में से आधी सीटें CUET पीजी एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से आवंटित की जाएंगी। टेस्ट के बाद, उम्मीदवारों को अपने चुने हुए कोर्स में अपनी दक्षता और समझ को साबित करने के लिए एक ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा। शेष 50% सीटें मेरिट और उम्मीदवारों की पिछली परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर भरी जाएंगी। यह विकल्प विशेष रूप से दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के छात्रों के लिए उपलब्ध है।
DU PG 2024 एप्लीकेशन फीस
इन कोर्सों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। जनरल/OBC/EWS कैटेगरी के लिए ये 250 रुपये है, एससी/एसटी और PwBD के लिए ये 100 रुपये है, जबकि स्पोर्ट्स कोटा के लिए भी 100 रुपये रखा गया है।
डीयू पीजी की सीट अलॉटमेंट
एक बार सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को दिए गए समय सीमा से पहले अपने अलॉटमेंट की पुष्टि करने के लिए तुरंत अपने फीस जमा करने होंगे। ऐसा नहीं कर पाने में पर कैंडिडेट को एडमिशन के अगले चरण से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यूनिवर्सिटी किसी भी शेष सीटों को भरने के लिए स्पॉट एडमिशन और मॉप-अप राउंड की व्यवस्था करता है। एडमिशन प्रक्रिया के लिए टाइम टेबल जल्द ही सीएसएएस पोर्टल पर घोषित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: