Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Maharashtra NEET UG Counselling Round 3: राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी), महाराष्ट्र की तरफ से काउंसलिंग प्रक्रिया के तीसरे दौर के लिए पंजीकरण विंडो आज यानी 9 सितंबर को शुरू कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 09, 2023 11:42 IST, Updated : Sep 09, 2023 11:42 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Maharashtra NEET UG Counselling Round 3: राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी), महाराष्ट्र की तरफ से काउंसलिंग प्रक्रिया के तीसरे दौर के लिए पंजीकरण विंडो आज यानी 9 सितंबर को शुरू कर दिए गए हैं। सभी पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcel.net.in पर राज्य राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी यूजी) काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर है और शुल्क के साथ 11 सितंबर है। विकल्प भरने की विंडो 13 सितंबर से शुरू होगी। तीसरी चयन सूची 15 सितंबर को जारी होगी।  

जरूरी दस्तावेज 

  • महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2023: आवश्यक दस्तावेज
  • डाउनलोड किए गए NEET-UG 2023 एडमिट कार्ड की कॉपी
  • कोई भी फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट)
  • डाउनलोड किए गए NEET-UG 2023 परिणाम/मार्कशीट की प्रति
  • जिला मजिस्ट्रेट/अपर द्वारा जारी राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र। जिला मजिस्ट्रेट/महानगर मजिस्ट्रेट
  • जिला मजिस्ट्रेट/मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट/अपर द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र। जिला अधिकारी
  • एसएससी यानी 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा प्रमाण पत्र
  • एचएससी यानी 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा के अंकों का विवरण
  • मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2023: पंजीकरण शुल्क

  • राज्य कोटा (सभी पाठ्यक्रम) - रु. 1,000
  • संस्थागत कोटा (केवल एमबीबीएस और बीडीएस के लिए) - 5,000 रुपये
  • राज्य और संस्थागत दोनों कोटा (केवल एमबीबीएस और बीडीएस के लिए) - रु 6,000

कैसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट cetcel.net.in पर जाएं
  • 'नीट यूजी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
  • यह आपको नई विंडो पर ले जाएगा जहां आपको विवरण भरना होगा।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

सीधे लिंक से करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: लाइब्रेरी रेस्टोरर समेत कई पदों पर निकली भर्ती; सेलेक्शन होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement