Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. RBSE 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

RBSE 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया गया है। आइए इस खबर के माध्यम से संबंधित विवरण को डिटेल में जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 14, 2025 13:48 IST, Updated : Jan 14, 2025 13:51 IST
राजस्थान बोर्ड ने 0वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों में किया बदलाव
Image Source : FILE राजस्थान बोर्ड ने 0वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों में किया बदलाव

RBSE 2025: जो छात्र-छात्राएं इस साल आयोजित होने वाली राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे, उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब 6 मार्च 2025 से शुरू होंगी। इस बात की जानकारी बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से शेयर की है। हालांकि, अभी कंप्लीट शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। एक बार जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

बता दें कि इससे पहले राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से और 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होने वाली थीं। जानकारी दे दें कि बोर्ड ने तारीखों में संशोधन 27 फरवरी को होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के साथ टकराव के कारण किया है।

इस साल लगभग 19,39,645 छात्रों ने आरबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 10,62,341 छात्र और कक्षा 12 के लिए 8,66,270 स्टूडेंट शामिल हैं। उम्मीदवारों नवीनतम अपडेट के लि आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

पिछले साल कब हुआ था परीक्षा का आयोजन

बता दें कि पिछले साल, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थीं। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 12:45 से शाम 4 बजे के बीच किया गया था। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम में 93.04 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया। इसमें  लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। छात्राओं का पास प्रतिशत 93.46 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का 92.64 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं के लिए, वाणिज्य छात्रों का पास प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा, जबकि कला के छात्रों को 96.88 प्रतिशत मिला। विज्ञान के छात्रों को 97.75 प्रतिशत अंक मिले।

ये भी पढ़ें- 

सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए किस उम्र के स्टूडेंट एलिजिबिल? आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement