RBI Summer Internship: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज यानी 15 अक्तूबर 2024 को आरबीआई समर इंटर्नशिप 2024 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। जो छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर सीधा लिंक पा सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे उस राज्य का सही उल्लेख करें जिसमें उनका कॉलेज/संस्थान स्थित है।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध अवसर लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को RBI समर इंटर्नशिप 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन वेब-आधारित आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- एक बार हो जाने के बाद, पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की ज़रूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
कितनी अवधि की होगी इंटर्नशिप?
इंटर्नशिप तीन महीने अप्रैल से जुलाई तक चलती है। बता दें कि बैंक अपने मुताबिक अवधि घटा/बढ़ा सकता है।
क्या है एलिजिबिलिटी
उम्मीदवार जो क) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रहे हैं ख) प्रबंधन / सांख्यिकी / कानून / वाणिज्य / अर्थशास्त्र / अर्थमिति / बैंकिंग / वित्त में एकीकृत पांच वर्षीय पाठ्यक्रम ग) भारत में स्थित प्रतिष्ठित संस्थानों / कॉलेजों से कानून में तीन वर्षीय पूर्णकालिक पेशेवर स्नातक की डिग्री। वर्तमान में अपने पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में छात्र केवल ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
जानिए कितने पढ़े लिखे थे डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम? क्या था उनका पूरा नाम
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर कहां तक पढ़े हैं? जानें