Rajasthan Safai Karamchari Recruitment: अगर आप राजस्थान में सफाई कर्मचारी की नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान में सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in और SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2024 है। वहीं, आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 11 नवंबर को खुलेगी, जो 25 नवंबर तक चलेगी।
अब जो सबसे बड़ा सवाल अधिकतर उम्मीदवारों के मन में आ रहा होगा, वो इस भर्ती में सिलेक्शन को लेकर होगा। इस भर्ती में सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, कैसे होगा चयन? आइए इस खबर के जरिए हम इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।
Rajasthan Safai Karamchari Recruitment: क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों का चयन राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके श्रेणीवार किया जाएगा।
Rajasthan Safai Karamchari Recruitment: कैसे करें अप्लाई
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपने आवेदन पत्र को भर सकत है।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार रिक्रूटमेंट टैब को खोलें।
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करें।
- अब उम्मीदवार अपने खाते में लॉग इन करने।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में सबमिट करने के बाद उम्मीदवार इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
यूपी में एक सरकारी प्राइमरी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?