Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. राजस्थान PTET की काउंसलिंग डेट हो गई जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान PTET की काउंसलिंग डेट हो गई जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान PTET की काउंसलिंग डेट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तारीख देख सकते हैं। साथ ही इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 26, 2023 20:36 IST, Updated : Jun 26, 2023 20:36 IST
Rajasthan PTET 2023
Image Source : RAJASTHAN PTET 2023 Rajasthan PTET 2023

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के काम की खबर है। बता दें कि राजस्थान PTET काउंसलिंग की तारीख जारी कर दी गई है। राजस्थान PTET काउंसलिंग की तारीख का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है। इस काउंसलिंग में परीक्षा पास हुए उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि नोटिफिकेशन की मानें तो राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का फॉर्म 25 जून से 5 जुलाई 2023 तक भरा जा सकता है।

देना होगा इतना शुल्क

बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रुपये हैं। शुल्क जमा करवाने की अंतिम तारीख 5 जुलाई 2023 तक रखी गई है। इसके बाद उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी के लिए कॉलेज चॉइस 1 जुलाई से 8 जुलाई 2023 तक भर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि ऑफिशल वेबसाइट ptetggtu.com पर नोटिस जारी किया गया है। इसके मुताबिक 2 वर्षीय B.Ed एवं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए B.Ed या बीएससी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 11 जुलाई 2023 को जारी होगा।

अपवर्ड मूवमेंट के लिए करते हैं आवेदन 

यदि किसी उम्मीदवार को राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट के दौरान कॉलेज पसंद नहीं आती है। तब वह उम्मीदवार अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कर सकता है। पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 13 जुलाई से 18 जुलाई 2023 तक रखी गई है। अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 24 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा। अपवर्ड मूवमेंट के बाद को संबंधित कॉलेज में 25 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक रिपोर्टिंग करनी होगी।

ये भी पढ़ें-

UPSSSC ने निकली इंफोर्समेंट कांस्टेबल के लिए भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

OSSC CGL की लिखित परीक्षा की तारीख हुई जारी, इस डेट को होंगे एग्जाम

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement