Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. राजस्थान में निकली पटवारी भर्ती, 2000 से ज्यादा वैकेंसी; जानें क्या है अप्लाई करने की योग्यता

राजस्थान में निकली पटवारी भर्ती, 2000 से ज्यादा वैकेंसी; जानें क्या है अप्लाई करने की योग्यता

राजस्थान में पटवारी पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए कौन अप्लाई कर सकता है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 22, 2025 12:55 IST, Updated : Feb 22, 2025 12:55 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान में पटवारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की गई है। नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए 2000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

अब सवाल आता है कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी क्या है? तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जवाब को जानते हैं।  

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी  

  • आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएशन(किसी भी विषय में) की डिग्री होनी चाहिए।
  • इसके अलावा उम्मीदवार के पास NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
  • संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 2020 पदों को भरा जाएगा। इनमें 1733 पद गैर अनुसूचित जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 287 पद हैं।

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकली है भर्ती, जानें क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement