
अगर आप रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए परफेक्ट है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी (लेवल 1) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को अभी शुरू नहीं किया गया है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
कब से कर सकते हैं अप्लाई
नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। दूसरी भाषा में कहें तो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 23 जनवरी से अप्लाई कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। वहीं, उम्मीदवार एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने आवेदन में 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक करेक्शन कर सकेंगे।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को शुरुआत में 18000 रुपये सैलरी मिलेगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 32438 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद कैंडिडेट्स पहले खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- अपने आवेदन को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे चेक करें और सबमिट कर दें।
- उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करने के बाद एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंटआउट भी ले लें।
ये भी पढ़ें-