Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. QS World Rankings 2025: IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली ने टॉप 150 लिस्ट में बनाई जगह, यहां देखें और किन-किन भारतीय यूनिवर्सिटी का है नाम

QS World Rankings 2025: IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली ने टॉप 150 लिस्ट में बनाई जगह, यहां देखें और किन-किन भारतीय यूनिवर्सिटी का है नाम

QS World Rankings 2025 जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में टॉप 150 लिस्ट 2 इंडियन यूनिवर्सिटीज ने जगह बनाई है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 05, 2024 12:04 IST, Updated : Jun 05, 2024 12:04 IST
QS World Rankings 2025
Image Source : SOCIAL MEDIA QS World Rankings 2025

4 जून को क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 (QS World Rankings 2025) जारी कर दी गई। टॉप 150 की लिस्ट में शामिल होने वाले इंडियन यूनिवर्सिटी आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली हैं। आईआईटी बॉम्बे ने साल 2024 की रैंकिंग की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और 118वां स्थान हासिल किया है, जबकि आईआईटी दिल्ली ने भी पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 150वें स्थान अपने नाम किया है।

इन संस्थानों ने भी बनाई जगह

वहीं, इस साल IISc बेंगलुरु की रैंकिंग में भी बढ़ोतरी हुई है और संस्थान लिस्ट में 211वें स्थान पर है, जबकि आईआईटी खड़गपुर 222वें स्थान, आईआईटी मद्रास 227वें स्थान, आईआईटी कानपुर ने 263वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी शामिल किया गया है और उसे 328वां स्थान हासिल किया है, इसके बाद आईआईटी रुड़की 335वें, आईआईटी गुवाहाटी 344वें, अन्ना यूनिवर्सिटी 383वें स्थान पर है।

इनके अलावा, आईआईटी इंदौर 477वें स्थान पर है, आईआईटी बीएचयू 531वें स्थान पर है, जेएनयू ने 580वीं रैंक हासिल की है। आधिकारिक वेबसाइट की मानें, क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी के लिए क्राइटेरिया में विषय की व्यापकता, स्तर की व्यापकता और शिक्षण का तरीका शामिल है।

रैकिंग के वक्त रखा जाता है ध्यान

इस रैंकिंग को तैयार करते समय कई पहलुओं को ध्यान दिया जाता है। जैसे एकेडमिक रेपुटेशन को 30%, एम्पलॉयर रेपोटेशन को 15%, फैकल्टी स्टूडेंट रेशियो को 10%, रेफरेंस प्रति फैकल्टी को 20%,  5% हर एक इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो, इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, एम्पलॉय आउटकम और सस्टेंबिलिटी को महत्व दिया जाता है।

2024 में मिले थे ये रैंक

2023 में, क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट में शामिल होने वाले इंडियन यूनिवर्सिटिज में आईआईटी बॉम्बे 149वें स्थान पर, आईआईटी दिल्ली 197वें स्थान पर, आईआईएससी बैंगलोर 225वें स्थान पर, आईआईटी-केजीपी 271वें स्थान पर, आईआईटी कानपुर 278वें स्थान पर और आईआईटी मद्रास 285वें स्थान पर थी।

ये भी पढ़ें:

NEET Toppers List 2024: नीट में 67 उम्मीदवारों को मिला AIR-1, यहां देखें पूरी लिस्ट

AIIMS दिल्ली में निकली 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement