Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. QS Rankings 2025 जारी, IISc बेंगलुरु पर्यावरण शिक्षा के लिए दुनिया के टॉप 50 संस्थानों में शामिल

QS Rankings 2025 जारी, IISc बेंगलुरु पर्यावरण शिक्षा के लिए दुनिया के टॉप 50 संस्थानों में शामिल

आज पर्यावरणीय शिक्षा के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग के अनुसार,आईआईएससी बेंगलुरु को पर्यावरण शिक्षा के लिए दुनिया के टॉप 50 संस्थानों में जगह मिली है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 10, 2024 18:28 IST, Updated : Dec 10, 2024 18:46 IST
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु- India TV Hindi
Image Source : FILE भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु

QS Rankings 2025: क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने पर्यावरण शिक्षा कैटेगरी के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का थर्ड वर्जन जारी कर दिया है। इसमें भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने दुनिया के शीर्ष 50 में अपनी जगह बनाई। दूसरी भाषा में कहें तो IISc बेंगलुरु को पर्यावरण शिक्षा के लिए दुनिया के टॉप 50 संस्थानों में किया गया है।

क्यूएस रैंकिंग 2025 के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली ने सस्टेनेबिलिटी के लिए भारत के विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) और  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (आईआईटी-के) दोनों पर्यावरणीय प्रभाव के लिए वैश्विक टॉप 100 की लिस्ट में शामिल हैं।

लंदन स्थित क्यूएस के उपाध्यक्ष बेन सॉटर ने कहा, "यह भारतीय उच्च शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि भारतीय विश्वविद्यालय अपनी स्थिरता पहलों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "सामाजिक प्रभाव श्रेणी में, भारतीय विश्वविद्यालय स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षा के प्रभाव और समानता के क्षेत्र में अपने सूचक स्कोर में सुधार कर सकते हैं, जहां देश का कोई भी संस्थान शीर्ष 350 में शामिल नहीं है। भारत के विश्वविद्यालयों ने ज्ञान विनिमय और रोजगार और परिणाम के क्षेत्र में बेहतर स्कोर किया है।"

वैश्विक रैंकिंग

अगर ग्लोबल रैंकिंग की बात करें तो,  टोरंटो विश्वविद्यालय इस वर्ष विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान पर है। ETH ज्यूरिख दूसरे स्थान पर है, उसके बाद स्वीडन में लुंड विश्वविद्यालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (UCB) संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। इस बार, शीर्ष 500 में सात अफ़्रीकी विश्वविद्यालय रैंक करते हैं। केप टाउन विश्वविद्यालय 45वें स्थान पर है, जो इस क्षेत्र में सर्वोच्च है। काहिरा विश्वविद्यालय 370वें स्थान पर है। शीर्ष 100 में ऑस्ट्रेलिया के 14 विश्वविद्यालय हैं, जिसमें मेलबर्न विश्वविद्यालय नौवें स्थान पर बना हुआ है।

रैंक इंस्टीट्यूट देश
1 टोरंटो विश्वविद्यालय  कनाडा
2 ETH ज्यूरिख स्विटजरलैंड
3 कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (UCB) स्वीडन
4 UCL यूनाइटेड किंगडम संयुक्त राज्य अमेरिका
5 ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय कनाडा
6 इंपीरियल कॉलेज लंदन यूनाइटेड किंगडम
7 एडिनबर्ग विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
8  मैनचेस्टर विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
9 मेलबर्न विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया
------ ---------------------------------------------------------- ---------

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement