देश के कई हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। पूरा उत्तर भारत इससे थरथर कांप रहा है। आईएमडी ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में कई राज्यों में इस भीषण सर्दी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इससे पहले पंजाब सरकार से कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी कर रखी थी, जिसके मियाद 8 जनवरी थी यानी अब सरकार या तो छुट्टी बढ़ाएगी या फिर स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं इसका जवाब...
पहले भी बढ़ चुकी हैं छुट्टियां
बता दें कि इससे पहले ही राज्य के स्कूलों में 24 से 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन की घोषणा की गई थी और फिर छात्रों के लिए 1 जनवरी से स्कूल खुलना था। लेकिन, खराब मौसम को देखते हुए पंजाब सरकार ने छात्रों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्कूल की शीतकालीन छुट्टियों को बढ़ा दिया था।
क्या खुलेंगे पंजाब के स्कूल?
मौसम की स्थिति में अब भी सुधार नहीं हुआ है ऐसे में उम्मीद है कि राज्य सरकार फिर से छुट्टियां बढ़ा दे। हालांकि, अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिभावक और छात्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि राज्य के कुछ इलाकों में ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां बढ़ा दी जाएं।
हालांकि अगर पिछले आदेश को देखें तो, पंजाब में स्कूल कल यानी 8 जनवरी, 2024 को सामान्य समय पर खुलेंगे। हालांकि, छात्रों की सुरक्षा और कल्याण को देखते हुए प्रशासन छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला कर सकता है।
क्या है पंजाब में मौसम का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पंजाब और हरियाणा में ठंड की स्थिति में कोई कमी नहीं आई और गुरदासपुर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। पीटीआई के मुताबिक, फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 10.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 10.4 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।