Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. मुस्लिम छात्र को 'कसाब' कह मुश्किल में पड़े गए प्रोफेसर साहब, अब जा सकती है नौकरी

मुस्लिम छात्र को 'कसाब' कह मुश्किल में पड़े गए प्रोफेसर साहब, अब जा सकती है नौकरी

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर छात्र को आतंकवादी (कसाब) कहते हुए संबोधित कर रहा है। बता दें कि अजमल कसाब 2008 के 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी था। बाद में उसे फांसी दे दी गई थी।

Edited By: India TV News Desk
Published : Nov 29, 2022 7:27 IST, Updated : Nov 29, 2022 7:31 IST
Muslim Student
Image Source : FILE PHOTO मुस्लिम छात्र वायरल वीडियो

कर्नाटक में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने क्लास रूम में कथित तौर पर एक मुस्लिम छात्र को कसाब के रूप में संबोधित किया। जिसके बाद छात्रों द्वारा सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन किया गया। दो दिन के बाद कॉलेज के अधिकारियों ने प्रोफेसर को किसी भी क्लास में पढ़ाने से मना कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए। सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर छात्र को आतंकवादी (कसाब) कहते हुए संबोधित कर रहा है। बता दें कि अजमल कसाब 2008 के 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी था। बाद में उसे फांसी दे दी गई थी।

प्रोफेसर ने मांगी माफी

क्लास में एक अन्य छात्र द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में छात्र को गुस्से में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मुस्लिम होने के नाते उसे हर रोज इसका सामना करना पड़ता है और ये कोई मजाक नहीं है। हालांकि, प्रोफेसर ने माफी मांगते हुए यह कहकर उसे शांत करने की कोशिश की कि वह उनके बेटे की तरह हैं। लेकिन छात्र ने यह कहते हुए उनकी बात मानने से इनकार कर दिया कि यह मजाक नहीं है।

छात्र ने प्रोफेसर से कहा कि क्या आप अपने बेटे से इस तरह बात करेंगे? क्या आप उसे आतंकवादी कहेंगे? इतने लोगों के सामने आप मुझे ऐसा कैसे कह सकते हैं? आप प्रोफेसर हैं और पढ़ा रहे हैं। आप मुझे कसाब नहीं कह सकते।

कॉलेज करेगा कार्रवाई

कॉलेज के अधिकारियों ने सोमवार को कहा है कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच खत्म होने तक संबंधित कर्मचारियों को कक्षाओं से बाहर कर दिया गया है। हम चाहते हैं कि हर कोई यह जान ले कि संस्थान इस तरह के व्यवहार की निंदा करता है और इस घटना से निर्धारित नीति के अनुसार निपटा जाएगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement