इंसान की मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो रोटी, कपड़ा मकान और शिक्षा। ये चार चीजें हर इंसान को मुहैया होनी ही चाहिए। लेकिन देखा गया है कि आदमी तीन चीजें (रोटी,कपड़ा और मकान) पर ज्यादा फोकस करता है और शिक्षा को या तो अधूरा छोड़ देता है या फिर दरकिनार कर देता है। लेकिन आज हम ऐसे इंसान के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी कहानी शायद आपको पढ़ने के लिए प्रेरणा दे सकती है। आज हम आपको एक ऐसी इंसान के बारे में बताने वाले हैं जो दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं।
इस देश की रहने वाले हैं प्रोफेसर
गौरतलब है कि अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के एक व्यक्ति ने 5 विषयों में पीएचडी कर डाली है। हो सकता है आपको अपनी आंखों पर भरोसा न हो रहा हो लेकिन यह सच है। इनका है प्रोफेसर अब्दुल करीम बंगुरा। अब्दुल करीम का जन्म 26 अगस्त 1953 में सिएरा लियोन के बो इलाके में हुआ। इनकी शुरूआती शिक्षा सिएरा लियोन से ही हुई है। इसके बाद वे आगे की शिक्षा लेने अमेरिका चले गए। प्रोफेसर अब्दुल के मुताबिक, इनके पिता अली कुंडा बांगुरा, जो पेशे से इंजीनियर थे, ने इन्हें पढ़ने के लिए काफी सपोर्ट किया। एक इंटरव्यू के दौरान करीम ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना सिखाया। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता ने हमेशा कमजोरों की आवाज उठाने व लोगों के साथ खड़े होनो को लिए प्रेरित किया।
की है 5 विषय में पी.एचडी
जानकारी के लिए बता दें कि डॉ अब्दुल करीम बंगुरा को दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा आदमी माना गया है। बंगुरा एक लेखक, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्चर और साइंटिस्ट हैं। इनके पास बीए इन इंटरनेशनल स्टडीज, Ph.d इन पॉलीटिकल साइंस, Ph.d इन डेवलेपमेंट इकोनॉनिक्स, Phd इन लिंग्विस्टिक, Ph.d इन कंप्यूटर साइंस और Ph.d इन मैथेमेटिक्स की डिग्री है। डॉ. बंगुरा ने 35 किताबें लिखी हैं इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 250 स्कोलर आर्टिकल भी लिखे हैं। इतना ही नहीं डॉ अब्दुल करीम को इंग्लिश, तेम्ने, मेंडे, किरिओ, फुला, कोनो, लिम्बा, जर्मन, इटालियन, फ्रेंच, अरबी, हेब्रू, स्वीडिश के साथ 18 भाषाओं का ज्ञान है। वे इन भाषाओं में पूरी तरह से पारांगत हैं।
ये भी पढ़ें-
ये है दुनिया का सबसे पहला शहर, दिलचस्प थे इसके रीति-रिवाज और तौर-तरीके