Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आज खत्म हो रही 'परीक्षा पे चर्चा' की रजिस्ट्रेशन डेट, यहां पढ़ें डिटेल

आज खत्म हो रही 'परीक्षा पे चर्चा' की रजिस्ट्रेशन डेट, यहां पढ़ें डिटेल

प्रधानमंत्री का बच्चों को लेकर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम हर साल होता है। ये चर्चा बच्चों को मानसिक दबाव कम करने में मदद देती है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: January 12, 2024 12:47 IST
Pariksha Pe Charcha- India TV Hindi
Image Source : FILE Pariksha Pe Charcha

परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 12 जनवरी को बंद कर दिया जाएगा। जो छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं वे  mygov.in पोर्टल पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हैं।

पीएम मोदी ने हाल ही में कहा, "परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है, जिससे परीक्षा योद्धाओं को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा देने में सक्षम बनाया जा सके। कौन जानता है, अगला बड़ा अध्ययन टिप सीधे हमारे इंटरैक्टिव सत्र से आ सकता है।"

पुरस्कार जीतने का मौका

परीक्षा पे चर्चा 2024 प्रतियोगिता के माध्यम से, उम्मीदवारों के पास प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का अवसर और अन्य पुरस्कार जीतने का मौका है। बता दें कि प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए खुली है।

भेज सकते हैं प्रधानमंत्री को प्रश्न 

इसके अलावा छात्र MyGov पोर्टल पर अपने प्रश्न प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। अधिकतम अक्षरों की सीमा 500 शब्द है। माता-पिता और शिक्षक भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और अपनी प्रविष्टियाँ जमा कर सकते हैं।

कहां होगा आयोजन?

जानकारी दे दें कि इस कार्यक्रम का सातवें संस्करण का आयोजन  29 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 4,000 प्रतिभागी से शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:

UP Police: यूपी पुलिस कांस्टेबल और SI भर्ती के लिए बोर्ड ने किया आगाह, बोले- न करें ऐसी गलती वरना...

बढ़ा दी गई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली 400 से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन तारीख, यहां देखें डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement