Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. पीएम मोदी ने 71000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, देश में 45 जगहों पर लगा रोजगार मेला

पीएम मोदी ने 71000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, देश में 45 जगहों पर लगा रोजगार मेला

प्रधानमंत्री मोदी आज 71000 युवाओं को अपॉइनमेंट लेटर सौंप दिया है। इसके लिए देश के 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 23, 2024 10:59 IST, Updated : Dec 23, 2024 13:54 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश भर के 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। यह अपॉइंटमेंट लेटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी गई। इसके बाद पीएम सभी युवाओं को संबोधित भी किया। पीएम ने युवाओं से कहा कि उनकी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को पर्मानेंट नौकरी दी है, जो एक रिकॉर्ड है।

Related Stories

उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी सरकारी कार्यकाल में इस तरह के "मिशन मोड" में नौकरियां प्रदान नहीं की गई थीं। उन्होंने कहा कि युवा आबादी उनकी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के केंद्र में है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में ईमानदारी और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई है। इस बात पर गौर करते हुए कि भर्ती में बड़ी संख्या में महिलाएं हैं, मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि वे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

45 जगहों पर मेला

जानकारी के मुताबिक, देश भर में 45 स्थानों पर ये रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।

कई विभाग व मंत्रालयों में हो रही भर्तियां

देश भर में रोज़गार मेला कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और नए नियुक्तियों को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों/केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू)/स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों आदि सहित आटोनॉमस विभागों में शामिल किया जा रहा है। जानकारी दे दें कि विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में खाली पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है। सभी रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जा रहा है।

रोजगार क्षमता में सुधार की ओर कदम

राज्य स्तरीय रोजगार मेलों के आयोजन और राज्य सरकारों की पहल आदि से संबंधित डिटेल राज्य सरकारों द्वारा बनाए रखे जा रहे हैं। देश में रोजगार सृजन के साथ-साथ युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार लाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। आगे कहा गया कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सबसे पहले प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। इससे युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में भागीदारी के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे।

आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा

भारत सरकार ने बिजनेस के अवसरों को बढ़ाने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज के तहत, सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न दीर्घकालिक योजनाओं/कार्यक्रमों/नीतियों को शामिल करते हुए राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।

इस पैकेज के अतिरिक्त, देश में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार पैदा करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY), प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजनाएं, पीएम गतिशक्ति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) और प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (PM SVANdihi योजना) आदि शामिल हैं।

इन पहलों के अलावा, सरकार के विभिन्न प्रमुख कार्यक्रम जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, सभी के लिए आवास आदि भी युवाओं के लिए देशव्यापी रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में हो रहे हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement