Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. पीएम मोदी आज बांटेंगे 51,000 से ज्यादा ज्वॉइनिंग लेटर, देश भर में 40 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला

पीएम मोदी आज बांटेंगे 51,000 से ज्यादा ज्वॉइनिंग लेटर, देश भर में 40 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला

देश भर में 40 जगहों पर आज रोजगार मेला लग रहा है। इन मेलों में आज पीएम मोदी 51,000 से ज्यादा ज्वॉइनिंग लेटर युवाओं को देंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 29, 2024 8:27 IST, Updated : Oct 29, 2024 8:27 IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति हुए युवाओं को 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटेगे। साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के पीएम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही यह राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के सार्थक मौके देकर युवाओं को सशक्त बनाएगा।

40 जगहों पर होगा आयोजन

आगे बयान में कहा गया कि देश में 40 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा और चयनित युवाओं अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति दिए जाएंगे। इनमें गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के अन्य विभाग और मंत्रालय शामिल हैं।

दी जाएगी ट्रेनिंग

इन युवाओं को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी। स पोर्टल पर 1400 से ज्यादा ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध हैं, जो युवाओं को प्रभावी ढ़ग से अपनी भू्मिका निभाने और विकसित देश बनने में काम करने के जरूरी स्किल से तैयार करेगा।

रोजगार मेले के लिए जरूरी बातें

  • उम्मीदवारों को मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।
  • सेलेक्शन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है।
  • चुने गए उम्मीदवारों को मेले के दिन ही नौकरी ऑफर की जाती है।
  • किसी भी तरह की धोखाधड़ी या गलत जानकारी देने पर उम्मीदवारी खारिज की जा सकती है।
  • मेले में शामिल होने के लिए उम्र सीमा तय रहती है।

ये भी पढ़ें:

JEE Mains 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी? जानिए पूरी डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement