प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम इंटर्नशिप स्कीम की शुरूआत करेंगे। यह योजना युवाओं को स्किल डेवलप करने और उनके करियर में ग्रोथ लाने का काम करेगी। जानकारी दे दें कि इस योजना के लिए 12 अक्टूबर को ही आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए थे। आज इसी को लेकर चुने गए युवाओं को इंटर्नशिप लेटर बांटे जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी खुद युवाओं को संबोधित भी कर सकते हैं।
टॉप कंपनियों में करेंगे इंटर्नशिप
जानकारी दे दें कि इस स्कीम के जरिए मोदी सरकार ने 1.25 लाख युवाओं को सीएसआर के खर्च पर नेशनल व मल्टीनेशनल टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा है। युवाओं को आज इंटर्नशिप लेटर दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें दिए हुए तारीख पर इंटर्नशिप के लिए कंपनी ज्वॉइन करनी होगी। इस स्कीम के तहत युवाओं को 1 साल तक इंटर्नशिप करवाया जाएगा। याद रहे कि इस स्कीम में नौकरी की गारंटी नहीं है, लेकिन यह युवाओं को स्किल्ड व पेशेवर बनाकर तैयार जरूर कर देगा, जिससे उनके करियर में उन्हें मदद मिलेगी।
मिलेगी स्टाइपेंड या करना होगा फ्री में काम?
इस स्कीम के जरिए हर एक इंटर्न को 5000 रुपये उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे, इसमें कंपनी महज 500 रुपये का भुगतान करेगी और सरकार 4500 रुपये देगी। इसके अलावा, 6000 रुपये की एक बार की राशि भी बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। बता दें कि इंटर्न को बीमा कवरेज भी दिया जाएगा।
किस सेक्टर में मिलेंगे इंटर्नशिप?
इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप में आईटी बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल,मीडिया, रिटेल, आटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल जैसे बड़े बड़े क्षेत्रों में इंटर्नशिप करवाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
30 सालों में पहली बार हुई इतनी बारिश, बंद किए गए इस राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज